झालावाड़. मेडिकल कॉलेज के डीन द्वारा सुरक्षाकर्मी के थप्पड़ मारने का मामला बढ़ता ही जा रहा है. थप्पड़ के मामले में भील समाज ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसआरजी अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने दीपक गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की.
भील समाज के लोगों ने बताया कि गुरुवार रात्रि में कोविड-19 वार्ड के बाहर ड्यूटी कर रहे धनराज भील को मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.दीपक गुप्ता ने अभद्र शब्द कहते हुए थप्पड़ मारा. उसके अलावा उनको जाति सूचक शब्द भी कहे. जिसको लेकर थाने में मामला दर्ज करके कार्रवाई की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
पढ़ेंः यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
जिससे भील समाज के लोगों में आक्रोश है. ऐसे में भील समाज के द्वारा अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया जा रहा है और कार्रवाई की मांग की जा रही है. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि अगर आगामी दिनों में दीपक गुप्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो भील समाज के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.