झालावाड़. जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें विभिन्न थानों, चौकियों और पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबलों को बेहतरीन सेवा के लिए उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किया गया.
झालावाड़ की जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि ने 16 अप्रैल 1949 विभिन्न रियासतों का एकीकरण करते हुए राजस्थान पुलिस का गठन किया गया था. जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में आज झालावाड़ में भी पुलिस परेड ग्राउंड में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तथा चयनित जवानों ने भाग लिया.
उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न थानों, चौकियों और पुलिस लाइन में तैनात 19 कांस्टेबलों को उनकी बेहतरीन सेवा के लिए उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान करते हुए हौसला अफजाई की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस परेड ग्राउंड में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम में केवल चयनित कार्मिकों को बुलाते हुए ही उत्तम सेवा चिन्ह को उनकी वर्दी पर धारण करवा कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.