झालावाड़. जिले के भवानीमंडी उपखंड के पचपहाड़ में एक सरकारी शिक्षक पर कक्षा में बच्चां को तिलक लगाने से मना करने व भगवान राम व सीता माता पर अमर्यादित टिप्पणी कर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप है. ऐसे में शिक्षक से नाराज ग्रामीणों ने पचपहाड़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग की है. इधर मामले में ग्रामीणों के ज्ञापन सौंपने के बाद पचपहाड़ तहसीलदार सत्यनारायण नरवारिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच सौंपी है.
उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों ने बुधवार को सरकारी स्कूल के शिक्षक अब्दुल रफीक के खिलाफ ज्ञापन दिया है. जिसमें उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. मामले की जांच 2 से 3 दिन में आ जाएगी, जिसके बाद शिक्षक के दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं पचपहाड़ वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पचपहाड़ कस्बे के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में कार्यरत सरकारी शिक्षक अब्दुल रफीक ने कक्षा 8 के विद्यार्थियों को स्कूल में तिलक लगाकर आने से मना किया.
पढ़ें: Jaipur News: महिला RPS अधिकारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में आरोपी एडवोकेट गिरफ्तार
ग्राम वासियों ने आरोप लगाया कि एक शिक्षक ने बच्चों के मन में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है, जो गलत है. सभी छात्रों के अभिभावकों ने विद्यालय के सरकारी शिक्षक पर कानून के अंतर्गत कठोर से कठोर कार्रवाई कर पद से बर्खास्त करने की मांग की है. छात्रों के अभिभावकों और ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर शिक्षक को तत्काल पद मुक्त नहीं किया गया, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. जिसका जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा.