झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगती हुई नजर आ रही है. जिले में पिछले तीन दिनों से एक भी कोरोना संक्रमित केस नहीं आया है. मंगलवार को लिए गए सभी 138 सैंपलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, मंगलवार को जिले के विभिन्न स्थानों से 138 सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भिजवाए थे. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पढ़ेंः केंद्र सरकार उपलब्ध कराए टेस्टिंग किट और वेंटीलेटरः गहलोत
बता दें कि, झालावाड़ में कुल 20 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. सभी संक्रमित पिड़ावा कस्बे के दलेलपुरा मोहल्ले के रहने वाले हैं. इनमें से 7 लोग कोटा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. हालांकि, दूसरी बार की गई जांच में वो भी नेगेटिव आए हैं. साथ ही उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. ऐसे में जिले के लिए ये भी राहत भरी खबर है.