मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र के भूमरिया गांव में हुई विवाहिता की हत्या के मामले में आरोपी पति और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों फरार थे. आरोपियों ने बिना पीहर पक्ष को सूचित किए विवाहिता का अंतिम संस्कार कर दिया था. इसके बाद मृतका के परिजनों ने कामखेड़ा थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया.
पुलिस उपाधीक्षक गोपाल लाल मीणा के मुताबिक आरोपी ससुरालवालों ने दहेज की डिमांड पूरी नहीं करने पर बहू की हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि भूमरिया गांव के रहने वाले मृतका के पति लक्ष्मीनारायण और ससुर बीरम लोधा के खिलाफ पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था. मामले में अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य आरोपियों के संबंध में जांच की जा रही है.
पढ़ें: बांसवाड़ा: चोरी और लूट के मामले में पुलिस ने 2 नाबलिगों सहित 3 को पकड़ा
बता दें कि जावर थाना क्षेत्र के नागनियाखेड़ी के रहने वाले मांगीलाल लोधा की बेटी मनीषा बाई की शादी भूमरिया गांव के रहने वाले लक्ष्मीनारायण से 2 साल पहले हुई थी. इस दौरान जिस दिन मनीषा को उसका पति अपने घर लेकर गया था, उसी दिन शाम को उसकी मौत हो गई. कामखेड़ा थाना पुलिस दहेज हत्या के मामले में जांच कर रही है.