झालावाड़. झालावाड़ एसीबी ( ACB team in action) की टीम ने कोटा जिले की खैराबाद पंचायत समिति के सदस्य व उसके दलाल को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि झालावाड़ एसीबी को शिकायत मिली थी कि परिवादी को लाइसेंसी कंपोजिट शराब की दुकान को देर रात निर्बाध रूप से चलाने देने और शराब की दुकान में रात को आने वाले लोगों की फोटो वीडियो नहीं बनाने की एवज में कोटा जिले की खैराबाद पंचायत समिति के वार्ड नं 13 के सदस्य नयन कुमार अखंड और उसके दलाल आनंद कुमार प्रजापति की ओर से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर के परेशान किया जा रहा है.
पढ़ें: ACB Action in Barmer: एसीबी टीम ने PCPNDT के जिला समन्वयक को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार, सीएमएचओ की भूमिका भी संदिग्ध
इस मामले पर एसीबी की टीम ने सत्यापन करते हुए आज (Acb arrested member of panchayat samiti and journalist) कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने आनंद कुमार व पंचायत समिति के सदस्य नयन कुमार अखंड को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.