झालावाड़. पीजी कॉलेज के एबीवीपी कार्यकर्ता ऑडिटोरियम निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर (ABVP Protest in Jhalawar secretariat) सोमवार को रैली निकालते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. इससे पहले कार्यकर्ता 1 सप्ताह से क्रमिक अनशन पर बैठे थे.
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में झालावाड़ पीजी कॉलेज के छात्रों के लिए एक ऑडिटोरियम का निर्माण शुरू करवाया गया था. लेकिन सरकार बदलने के साथ ही निर्माण कार्य भी धीमा पड़ गया. पीजी कॉलेज में व्याख्याताओं की भी कमी है. इसके चलते शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है. ऐसे में ऑडिटोरियम निर्माण और व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर भर्ती सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता पीजी कॉलेज परिसर में बीते 6 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे थे. लेकिन मांगें पूरी नहीं होने पर आज एबीवीपी छात्रों ने कॉलेज परिसर से मिनी सचिवालय तक रैली निकाली और मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया है.
पढे़ं. एबीवीपी राष्ट्रीय अधिवेशन : केंद्रीय मंत्री ने जताई इच्छा अगले अधिवेशन में लगाएं भोजन प्रबंधक
छात्रसंघ अध्यक्ष दीपेंद्र राठौड़ ने बताया कि लंबे समय से उनकी मांगों पर जिला प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा. ऐसे में यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो एबीवीपी कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. मामले को लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. झालावाड़ जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने भी पूरे मामले में कहा कि ज्ञापन देने पहुंचे छात्रों की मांगों को लेकर जिला प्रशासन भी गंभीर है. ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए का कार्य पूरा हो चुका है. जिला प्रशासन की ओर से 80 लाख रुपए और जारी किए गए हैं. जिससे शेष कार्य को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. जिला कलेक्टर ने कहा कि वे खुद भी आज ऑडिटोरियम का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को देखेंगी.