झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. जिले में कोरोना वायरस के 64 नए केस सामने आए हैं. जिसके चलते जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 2800 के पार पहुंच गई है. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि झालावाड़ लैब में पहले चरण में 87 सेम्पल जांचे गए हैं, जिनमें 9 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 1590 नए मामले आए सामने, 13 मौत... कुल आंकड़ा 94,126
वहीं दूसरे चरण में 469 सैंपल जांचे गए हैं, जिसमें 55 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नए संक्रमित लोगों में अधिकतर झालावाड़ शहर, झालरापाटन, खानपुर और अकलेरा के रहने वाले हैं. पॉजिटिव लोगों में झालरापाटन ब्लॉक के भीलवाड़ी गांव की सरकारी स्कूल के आधा दर्जन शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं आबकारी विभाग, सिविल लाइन और बिजली पावर हाउस के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
यह भी पढ़ें- शादी की आयु को बढ़ाना मातृ मृत्युदर कम करने का स्थाई समाधान नहीं हैः ममता जेटली
बता दें कि झालावाड़ में अब तक 2801 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 1586 मरीज रिकवर हो चुके हैं, लेकिन जिले में कोरोना का संक्रमण तेज गति से फैल रहा है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बड़े स्तर पर सर्वे और सैंपलिंग का कार्य भी किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल संक्रमण पर काबू होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.