झालावाड़. खानपुर क्षेत्र के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के 5 छात्र बिना बताए घर से कहीं चले गए. जब घर वालों ने उनको फोन लगाने की कोशिश की तो सभी के फोन बंद आ रहे हैं, जिससे सभी परिजन सकते में आ गए. बच्चों के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को ढूंढना शुरू किया तो 5 में से 3 छात्रों की लोकेशन मुंबई में ट्रेस हुई हैं. जबकि 2 छात्रों लोकेशन मध्यप्रदेश के जावरा में ट्रेस हुई है.
खानपुर थानाधिकारी कमलचंद मीना ने बताया कि 11 वीं कक्षा के छात्र मोहम्मद आरिफ, अनिल यादव, कुणाल पांचाल, हिमांशु यादव और ऋषि शर्मा खानपुर की अलग अलग निजी स्कूलों में पढ़ते है. लेकिन, कोचिंग एक ही संस्थान में करते है. ऐसे में पांचों छात्र घर पर से बिना बताए अपने कपड़े लेकर चले गए हैं. इनमें से ऋषि शर्मा नाम का छात्र घर से 80 हजार रुपये लेकर निकला है. घर से निकलने के बाद इन्होंने अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिए है. लेकिन, पुलिस ने इनकी लोकेशन ट्रेस कर ली है. मोहम्मद आरिफ, कुणाल पांचाल और अनिल यादव मुंबई में है. वहीं बाकी दो छात्र हिमांशु यादव और ऋषि शर्मा जावरा में है.
मीना ने बताया कि हमने पुलिस की एक टीम को मुंबई रवाना कर दिया है. जबकि दूसरी को जावरा ताकि वो बच्चों को वापस ला सके.