ETV Bharat / state

झालावाड़ः सिद्धार्थ पारीक हत्याकांड के मामले में 5 लोग गिरफ्तार, 1 नाबालिग भी शामिल - राजस्थान न्यूज

सिद्धार्थ पारीक हत्याकांड के मामले में झालावाड़ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग है.

Jhalawar News, Rajasthan News
सिद्धार्थ पारीक हत्याकांड के मामले में 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 9:29 PM IST

झालावाड़. सिद्धार्थ पारीक हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 10 जून को सिद्धार्थ पर सरियों और तलवारों से हमला कर दिया था. जिसके बाद सिद्धार्थ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल हैं.

सिद्धार्थ पारीक हत्याकांड के मामले में 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी

कोतवाली थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि, 10 जून को झालावाड़ शहर के शनि महाराज मंदिर पर अपने दोस्तों के साथ खड़े सिद्धार्थ पारीक पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया था. जिसमें वो गंभीर घायल हो गया था. अगले दिन 12 जून को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद उसके दोस्त नीरज नरवाल ने रिपोर्ट कराई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की और मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया.

पढ़ेंः राज्यसभा का रण: BJP-RLP नेताओं की अहम बैठक, लगाए यह गंभीर आरोप

पुलिस ने बताया कि, आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि मृतक के दोस्त नीरज नरवाल और मुख्य आरोपी चेतन नरवाल के बीच जनवरी में झगड़ा हुआ था. ऐसे में रंजिश के चलते चेतन नीरज और उसके दोस्तों से बदला लेना चाहता था. जिसके बाद 10 जून को चेतन ने अपने जन्मदिन पर दोस्तों को बुलाया और नीरज और उसके दोस्तों के साथ मारपीट करने की योजना बनाई. ऐसे में चेतन अपने दोस्तों के साथ शनि महाराज मंदिर पहुंचे जहां पर बाकी सभी तो भाग गए, लेकिन सिद्धार्थ पारीक वहीं खड़ा रहा. जिसके साथ आरोपियों ने जमकर पिटाई की. ऐसे में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. आरोपियों ने बताया कि, सिद्धार्थ पारीक के साथ उनके कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन वो नीरज नरवाल के साथ रहता था. जिससे इसके चलते उसके साथ मारपीट की गई.

इनकी हुई गिरफ्तारी...

कोतवाली थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि, सिद्धार्थ पारीक हत्याकांड के मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उनमें चेतन नरवाल, संजय भील, पवन भील, इंद्र गुर्जर और एक नाबालिग शामिल है. फिलहाल सभी आरोपियों से पुछताछ कर मामले की जामकारी जुटाई जा रही है.

झालावाड़. सिद्धार्थ पारीक हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 10 जून को सिद्धार्थ पर सरियों और तलवारों से हमला कर दिया था. जिसके बाद सिद्धार्थ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल हैं.

सिद्धार्थ पारीक हत्याकांड के मामले में 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी

कोतवाली थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि, 10 जून को झालावाड़ शहर के शनि महाराज मंदिर पर अपने दोस्तों के साथ खड़े सिद्धार्थ पारीक पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया था. जिसमें वो गंभीर घायल हो गया था. अगले दिन 12 जून को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद उसके दोस्त नीरज नरवाल ने रिपोर्ट कराई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की और मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया.

पढ़ेंः राज्यसभा का रण: BJP-RLP नेताओं की अहम बैठक, लगाए यह गंभीर आरोप

पुलिस ने बताया कि, आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि मृतक के दोस्त नीरज नरवाल और मुख्य आरोपी चेतन नरवाल के बीच जनवरी में झगड़ा हुआ था. ऐसे में रंजिश के चलते चेतन नीरज और उसके दोस्तों से बदला लेना चाहता था. जिसके बाद 10 जून को चेतन ने अपने जन्मदिन पर दोस्तों को बुलाया और नीरज और उसके दोस्तों के साथ मारपीट करने की योजना बनाई. ऐसे में चेतन अपने दोस्तों के साथ शनि महाराज मंदिर पहुंचे जहां पर बाकी सभी तो भाग गए, लेकिन सिद्धार्थ पारीक वहीं खड़ा रहा. जिसके साथ आरोपियों ने जमकर पिटाई की. ऐसे में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. आरोपियों ने बताया कि, सिद्धार्थ पारीक के साथ उनके कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन वो नीरज नरवाल के साथ रहता था. जिससे इसके चलते उसके साथ मारपीट की गई.

इनकी हुई गिरफ्तारी...

कोतवाली थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि, सिद्धार्थ पारीक हत्याकांड के मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उनमें चेतन नरवाल, संजय भील, पवन भील, इंद्र गुर्जर और एक नाबालिग शामिल है. फिलहाल सभी आरोपियों से पुछताछ कर मामले की जामकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.