झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में गुरुवार को जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 351 पर पहुंच गई है.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में पहले चरण में 475 और दूसरे चरण में 65 सैंपल जांचे गए. जिनमें से पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें से तीन व्यक्ति झालरापाटन शहर के रहने वाले हैं, जबकि एक व्यक्ति सुनेल और एक पिड़ावा क्षेत्र का रहने वाला है.
पढ़ेंः COVID-19 : प्रदेश में कोरोना के 84 नए मामले, कुल 323 मौतें, 77 फीसदी हुआ रिकवरी रेट
बता दें कि जिले में अब तक कुल 351 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 335 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं, लेकिन जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आ रहे हैं. नए मामलों झालावाड़ के उन क्षेत्रों से हैं, जहां पर कोरोना का संक्रमण लगभग खत्म हो गया था. ऐसे में अब उसी जगह से फिर से कोरोना वायरस के मामले आने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है.