झालावाड़. जिले के घाटोली थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुरा गांव में गत दिनों एक सूने मकान और गोदाम में चोरी की वारदात की गई थी. घटना में अज्ञात बदमाश कूलर, पंखे, टीवी, पानी की मोटर सहित अन्य कीमती सामान और सोने चांदी के गहने चुरा ले गए थे. पीड़ित परिवार की महिला की ओर से गत चार जनवरी को थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार इस पूरी वारदात को आरोपियों ने उनके रिश्तेदार की हत्या का बदला लेने के लिए अंजाम दिया था.
मामले की जानकारी देते हुए घाटोली थाना अधिकारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि पृथ्वीपुरा निवासी महिला मनीषा लोधा ने 4 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके सूने मकान में अज्ञात बदमाश ने चोरी व नकबजनी की वारदात की है. इस पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि महिला के ससुर ने गांव में रहने वाले बीरमचंद के पुत्र धनसिंह की हत्या कर दी थी. जिसके बाद से ही मृतक के परिवार की ओर से हत्या का बदला लेने की धमकी महिला के परिवार को दी जा रही थी.
पढ़ें. Loot in Alwar: हथियार की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
इसी दहशत के कारण मनीषा लोधा अपने मकान और गोदाम पर ताला लगाकर अन्यत्र रहने लगी थीं. गत दिनों जब वह वापस लौटीं तो मकान और गोदाम का ताला टूटा हुआ था. मकान से कीमती सामान तथा आभूषण चोरी हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने साइबर टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए और वारदात में शामिल बीरम चंद सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद जल्द ही माल भी बरामद करेगी.