झालावाड़. जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिले में 42 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें सबसे अधिक 27 संक्रमित झालावाड़ शहर के रहने वाले हैं. जिससे अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4974 हो गई है. इनमें से 4711 लोग रिकवर भी हो गए हैं. ऐसे में एक्टिव केसेस की संख्या 219 पर पहुंच गई है. वही कोरोना के चलते एक वृद्ध महिला की मौत भी हुई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों से कुल 621 सैंपलों को जांच के लिए झालावाड मेडिकल कॉलेज में भिजवाया गया था. यहां पर कुल 42 जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इनमें सबसे ज्यादा झालावाड़ में 27, झालरापाटन में 7, भवानी मंडी में 3, अकलेरा में 2, बकानी, पिड़ावा व खानपुर में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 2236 नए मामले, 13 मरीजों की हुई मौत
जिले में शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है. झालावाड़ व झालरापाटन के बाद पिड़ावा, खानपुर, अकलेरा और भवानी मंडी में भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश के सोयत निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला को 2 अप्रैल को तबीयत खराब होने पर झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां पर उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. जिससे उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया. जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.