ETV Bharat / state

बड़ा हादसा टलाः झालावाड़ में चलती हुई रोडवेज बस के चारों पहिये निकले - roadways bus

झालावाड़ के रिछवा गांव में चलती हुई रोडवेज बस में रकाबी टूट जाने के कारण पीछे के चार पहिए निकलकर अलग हो गए. रोडवेज बस में करीब 70 यात्री सवार थे. इनमें से कुछ यात्रियों के हल्की चोटें भी आई हैं.

झालावाड़ न्य़ूज़, Rajasthan News , roadways bus
झालावाड़ में रोडवेज बस के 4 पहिये निकले
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 11:40 PM IST

झालावाड़. जिले के रिछवा गांव में रोंगटे खड़ी कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक चलती हुई रोडवेज बस की रकाबी टूटने से पीछे के चार पहिए निकल कर अलग हो गए. इसके चलते काफी दूर तक बस बिना पहियों के घिसटती हुई चलती रही. रोडवेज बस में करीब 70 यात्री सवार थे. इनमें से कुछ यात्रियों के हल्की चोटें भी आई हैं. गनीमत रही कि बस पलटी नहीं या फिर कहीं भिड़ी नहीं. वरना हादसा हो सकता था.

झालावाड़ में रोडवेज बस के 4 पहिये निकले

बताया जा रहा है कि रोडवेज बस बूंदी डिपो की है, जो झालावाड़ की तरफ आ रही थी. तभी रिछवा गांव के पास अचानक से बस की रकाबी टूट गई. चलती हुई बस की रकाबी टूट जाने के कारण पीछे की तरफ लगे हुए चार पहिये अलग हो गए. अचानक हुए इस हादसे से यात्रियों की जान हलक में आ गई. काफी दूर तक बस बिना पहियों के दौड़ती रही और बाद में जाकर रुक गई.

पढ़ें: अलवरः पुलिस ने 42 हजार के नकली नोट किए बरामद, दो गिरफ्तार

गनीमत रही कि बस पलटी नहीं या फिर किसी को टक्कर नहीं मारी. नहीं तो इतनी सवारियों से भरी बस में बड़ा हादसा देखने को मिल सकता था. घटना के बाद बस के आस-पास भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई.

झालावाड़. जिले के रिछवा गांव में रोंगटे खड़ी कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक चलती हुई रोडवेज बस की रकाबी टूटने से पीछे के चार पहिए निकल कर अलग हो गए. इसके चलते काफी दूर तक बस बिना पहियों के घिसटती हुई चलती रही. रोडवेज बस में करीब 70 यात्री सवार थे. इनमें से कुछ यात्रियों के हल्की चोटें भी आई हैं. गनीमत रही कि बस पलटी नहीं या फिर कहीं भिड़ी नहीं. वरना हादसा हो सकता था.

झालावाड़ में रोडवेज बस के 4 पहिये निकले

बताया जा रहा है कि रोडवेज बस बूंदी डिपो की है, जो झालावाड़ की तरफ आ रही थी. तभी रिछवा गांव के पास अचानक से बस की रकाबी टूट गई. चलती हुई बस की रकाबी टूट जाने के कारण पीछे की तरफ लगे हुए चार पहिये अलग हो गए. अचानक हुए इस हादसे से यात्रियों की जान हलक में आ गई. काफी दूर तक बस बिना पहियों के दौड़ती रही और बाद में जाकर रुक गई.

पढ़ें: अलवरः पुलिस ने 42 हजार के नकली नोट किए बरामद, दो गिरफ्तार

गनीमत रही कि बस पलटी नहीं या फिर किसी को टक्कर नहीं मारी. नहीं तो इतनी सवारियों से भरी बस में बड़ा हादसा देखने को मिल सकता था. घटना के बाद बस के आस-पास भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.