झालावाड़. राजस्थान सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी करते हुए 144 आरएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. तबादला सूची में झालावाड़ से भी 4 आरएएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं, जिसमें जिले के पिडावा उपखंड अधिकारी श्रवण सिंह को जोधपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक के पद पर स्थानांतरण किया गया है.
यह भी पढ़ें- मंत्री अशोक चांदना ने सतीश पूनिया पर की अशोभनीय टिप्पणी
वहीं झालावाड़ में सहायक कलेक्टर के रूप में प्रशिक्षणाधीन राहुल कुमार मल्होत्रा को बारां जिले के अटरू उपखंड क्षेत्र का एसडीएम बनाया गया है. साथ ही दो आरएएस अधिकारियों का जिले से बाहर तबादला हुआ है और जिले में दो नए अधिकारी भी लाए गए हैं. झालावाड़ के असनावर उपखंड अधिकारी के रूप में भरतपुर के पहाड़ी उपखंड अधिकारी जगदीश आर्य को लगाया गया है. वहीं बूंदी जिले के लाखेरी के उपखंड अधिकारी जनक सिंह को झालावाड़ के गंगधार उपखंड अधिकारी के पद पर लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- पूर्व भाजपा विधायक और संसदीय सचिव रहे जितेंद्र गोठवाल कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात को 144 आरएएस अधिकारियों की सूची जारी की थी, जिसमें 90 अधिकारियों को पोस्टिंग में राहत मिली है. उनमें से एक अधिकारी 2017 बैच के है, जबकि बाकी 89 अधिकारी 2019 बैच के हैं. कार्मिक विभाग ने इस दौरान 3 आरएएस अधिकारियों भावना शर्मा, बिरदीचंद गंगवाल, मीनू वर्मा को एपीओ भी किया है.