ETV Bharat / state

झालावाड़: जिला परिषद सदस्य के 36 और पंचायत समिति सदस्य के 242 नामांकन निरस्त

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 12:13 PM IST

झालावाड़ में बुधवार जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई. इसमें जिला परिषद सदस्यों के कुल 96 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें 36 निरस्त कर दिे गए हैं. इसके साथ ही पंचायत समिति के सदस्यों के कुल 646 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से 242 नामांकन निरस्त हुए हैं.

jhalawar news, rajasthan news, झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
जिला परिषद सदस्य के 36 व पंचायत समिति सदस्य के 242 नामांकन पत्र निरस्त

झालावाड़. जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई. इसमें जिला परिषद सदस्यों के लिए कुल 96 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे. उनमें से 36 नामांकन निरस्त हो गए हैं और 60 नामांकन शेष बचे हैं. वहीं, पंचायत समिति सदस्यों के कुल 646 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से 242 नामांकन निरस्त हुए और 404 नामांकन पत्र शेष रहे.

जिला निर्वाचन अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि पंचायत समिति झालरापाटन में कुल 71 नामांकन प्राप्त हुए हैं. जिसमें से संवीक्षा के दौरान 29 नामांकन निरस्त किए गए हैं और 42 नामांकन शेष रह गए हैं. इसी प्रकार पंचायत समिति डग में कुल 133 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें से संवीक्षा के दौरान 64 नामांकन निरस्त किए गए हैं और 69 नामांकन शेष रहे.

पंचायत समिति मनोहरथाना में कुल 64 नामांकन प्राप्त हुए हैं जिसमें से संवीक्षा के दौरान 16 नामांकन निरस्त किए गए और 48 नामांकन शेष रहे. वहीं पंचायत समिति बकानी में कुल 70 नामांकन प्राप्त हुए, जिसमें से संवीक्षा के दौरान 32 नामांकन निरस्त किए गए हैं और 38 नामांकन शेष रहे. पंचायत समिति भवानीमंडी में कुल 73 नामांकन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से संवीक्षा के दौरान 24 नामांकन निरस्त किए गए हैं व 49 नामांकन शेष रहे.

पढ़ें: 237 दिन बाद आज से खुलेंगे खाटूश्यामजी मंदिर के कपाट, प्रतिदिन 2 हजार 600 भक्त कर पाएंगे दर्शन

पंचायत समिति अकलेरा में कुल 61 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें से संवीक्षा के दौरान 8 नामांकन निरस्त किए गए हैं और 53 नामांकन शेष रहे. साथ ही पंचायत समिति पिड़ावा में कुल 101 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें से संवीक्षा के दौरान 43 नामांकन निरस्त किए गए हैं, और 58 नामांकन शेष रहे. पंचायत समिति खानपुर में कुल 73 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें से संवीक्षा के दौरान 26 नामांकन निरस्त किए गए हैं व 47 नामांकन पत्र शेष रहे.

झालावाड़. जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई. इसमें जिला परिषद सदस्यों के लिए कुल 96 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे. उनमें से 36 नामांकन निरस्त हो गए हैं और 60 नामांकन शेष बचे हैं. वहीं, पंचायत समिति सदस्यों के कुल 646 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से 242 नामांकन निरस्त हुए और 404 नामांकन पत्र शेष रहे.

जिला निर्वाचन अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि पंचायत समिति झालरापाटन में कुल 71 नामांकन प्राप्त हुए हैं. जिसमें से संवीक्षा के दौरान 29 नामांकन निरस्त किए गए हैं और 42 नामांकन शेष रह गए हैं. इसी प्रकार पंचायत समिति डग में कुल 133 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें से संवीक्षा के दौरान 64 नामांकन निरस्त किए गए हैं और 69 नामांकन शेष रहे.

पंचायत समिति मनोहरथाना में कुल 64 नामांकन प्राप्त हुए हैं जिसमें से संवीक्षा के दौरान 16 नामांकन निरस्त किए गए और 48 नामांकन शेष रहे. वहीं पंचायत समिति बकानी में कुल 70 नामांकन प्राप्त हुए, जिसमें से संवीक्षा के दौरान 32 नामांकन निरस्त किए गए हैं और 38 नामांकन शेष रहे. पंचायत समिति भवानीमंडी में कुल 73 नामांकन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से संवीक्षा के दौरान 24 नामांकन निरस्त किए गए हैं व 49 नामांकन शेष रहे.

पढ़ें: 237 दिन बाद आज से खुलेंगे खाटूश्यामजी मंदिर के कपाट, प्रतिदिन 2 हजार 600 भक्त कर पाएंगे दर्शन

पंचायत समिति अकलेरा में कुल 61 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें से संवीक्षा के दौरान 8 नामांकन निरस्त किए गए हैं और 53 नामांकन शेष रहे. साथ ही पंचायत समिति पिड़ावा में कुल 101 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें से संवीक्षा के दौरान 43 नामांकन निरस्त किए गए हैं, और 58 नामांकन शेष रहे. पंचायत समिति खानपुर में कुल 73 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें से संवीक्षा के दौरान 26 नामांकन निरस्त किए गए हैं व 47 नामांकन पत्र शेष रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.