झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से गति पकड़ने लग गया है. जिले में शनिवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 390 पर पहुंच गई है.
जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि झालावाड़ लैब में पहले चरण में 77 सैंपल और दूसरे चरण में 240 सैंपल जांचे गए है. इनमें से 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव आए लोगों में से एक झालावाड़ के झालरापाटन, 1 भवानी मंडी, 1 गुराडिया जोगा का रहने वाला हैं, जबकि एक व्यक्ति कोटा का रहने वाला है.
पढ़ेंः प्रदेश में 615 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 8 की मौत, कुल आंकड़ा 27789
भवानी मंडी में पॉजिटिव आने वाला व्यक्ति हेड कॉन्स्टेबल है, जो कि अपने रिश्तेदार का इलाज करवाने के लिए 9 जुलाई को जयपुर गया था. वहां से लौटने पर भवानी मंडी रेलवे स्टेशन पर उसका सैंपल लिया गया. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं गुराडिया जोगा में मिलने वाला कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिल पाई है, क्योंकि मरीज ने फॉर्म में गलत नंबर डाले थे. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की परेशानी बढ़ गई है.
वहीं झालरापाटन में जो युवती कोरोना संक्रमित मिली है, वह अपनी बहन और मम्मी के साथ बड़ौदा से लौटी थी. जिसका सैंपल भवानी मंडी रेलवे स्टेशन पर हुआ था. उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ेंः नागौर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1050
वहीं एक पॉजिटिव कोटा का रहने वाला है, वह झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग में सर्जरी करवाने के लिए आया था. ऑपरेशन से पहले उसका कोरोना सैम्पल लिया गया था. जिसमें वह पॉजिटिव आया है. बता दें कि जिले में अब तक कुल 390 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 380 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं.