झालावाड़. कोरोना वायरस का संक्रमण जानलेवा होता जा रहा है. जिले में कोरोना के चलते एक दिन में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं 50 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिनमें झालावाड़ का डिप्टी सीएमएचओ भी शामिल है. ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5366 पहुंच गई है. इनमें 4746 मरीज रिकवर भी हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 373 पर पहुंच गई.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ में विभिन्न जगहों से सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाए गए थे. जहां पर 50 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इनमें 20 झालावाड़ में, 10 झालरापाटन में, 8 भवानी मंडी में, 6 अकलेरा में, 5 पिड़ावा में व खानपुर में एक मरीज मिला है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election : बेकाबू होते कोरोना के बीच गाइडलाइन की पालन करवाना आयोग के लिए बना चुनौती
उन्होंने बताया कि झालरापाटन निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को 10 अप्रैल को तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां वो कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. ऐसे में अब उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं जिले के सुनेल निवासी 36 वर्षीय महिला की भी कोरोना के चलते मौत हो गई. इसके अलावा कॉविड आईसीयू में भर्ती मध्य प्रदेश के गरोठ निवासी 55 वर्षिय बुजुर्ग महिला की भी कोरोना के कारण मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: घातक बन रही कोरोना की दूसरी लहर, जनता लाॅकडाउन जैसा संयमित व्यवहार करे: मुख्यमंत्री गहलोत
वहीं, झालावाड़ में सोमवार को ही नए डिप्टी सीएमएचओ लगाए गए है. जो लगातार जिला कलेक्टर व सीएमएचओ के साथ बैठक भी करते रहे. ऐसे में अब वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.