झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज झालावाड़ में 23 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 292 पर पहुंच चुकी है.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में प्रथम चरण में 388 और दूसरे चरण में 368 सैंपल जांचे गए. जिनमें से 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. इनमें से ज्यादातर लोग झालरापाटन शहर के रहने वाले हैं. वहीं अब जिले के मनोहरथाना क्षेत्र और कोटडी में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है.
पढ़ें: 60 साल में जो कोई नहीं कर सका, उसे PM मोदी ने 1 साल में करके दिखाया : अजमेर सांसद
जानकारी के अनुसार झालावाड़ जिले में अब तक कुल 292 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 51 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं. लेकिन जिले में कोरोना का संक्रमण अपने पांव पसारता जा रहा है. हालांकि चिकित्सा विभाग की ओर से बड़े स्तर पर सैंपलिंग का कार्य भी किया जा रहा है लेकिन कोरोना की चेन तोड़ने में विभाग फिलहाल नाकाम रहा है.
वहीं डोला टूटने से कुएं में गिरे 3 मजदूर, रेस्क्यू अभियान जारी
झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र के टोल खेड़ा गांव में कुएं की खुदाई करते वक्त डोला टूट जाने से तीन मजदूर कुएं में जा गिरे. पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर जीवित हैं.