डग (झालावाड़). डग पुलिस ने डग भवानी मंडी रोड पर डोडी तिराहे पर नाकाबंदी की थी. ऐसे में मुखबिर की सूचना पर भवानी मंडी की तरफ से आ रही एक पिकअप को रोका और उसकी तलाशी ली. पिकअप में सब्जी के खाली कैरेट्स रखे हुए थे. कैरेट हटाकर देखा तो उसके अंदर शराब की पेटियां पड़ी हुई थी, जिन्हें खोलकर देखा तो पता चला कि करीब 255 अवैध देशी शराब की पेटियां पड़ी हुई हैं, जिनके अंदर करीब 12,240 फ्रूटी के समान पव्वे रखे हैं. पुलिस ने मौके से पिकअप सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया, जो सुनेल भवानीमंडी निवासी हैं, जिनके नाम नरेंद्र और बजरंग हैं.
वहीं थानाधिकारी बन्नालाल चौधरी ने बताया, कोरोना के चलते लागू हुए लॉकडाउन में मालवाहक वाहनों का परिवहन बदस्तूर जारी था. इस दौरान सूचना मिल रही थी कि कुछ मालवाहक अवैध देशी शराब का परिवहन मध्य प्रदेश ले जाने के लिए कर रहे हैं. इस पर डग भवानी मंडी रोड पर डोडी फंटे पर नाकाबन्दी के दौरान तेज गति से आ रही पिकअप को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें सब्जी के खाली कैरेट के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही 255 पेटी देशी शराब बरामद की.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: कलेक्टर की फर्जी आईडी से पास बनाकर बस का हो रहा था संचालन, दो गिरफ्तार
वहीं उन्होंने बताया, पिकअप को जप्त कर चालक बजरंग सहित एक अन्य युवक नरेन्द्र को गिरफ्तार किया. इनके पास से 255 पेटियों में लगभग 12 अवैध देशी शराब फ्रूटी के पव्वे मिले. आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है.