अकलेरा (झालावाड़). घाटोली थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी उसी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. वारदात के बाद से आरोपी युवक फरार है.
क्या है पूरा मामला
घाटोली थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को एक पीड़ित युवती अपने माता-पिता के साथ थाने आई थी. पीड़िता ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब थी, इसलिए वो बगल के कमरे में सो रही थी और वह दूसरे कमरे में गेहूं साफ कर रही थी. तभी गांव का एक युवक कमरे में आया और उसको जबरदस्ती मुंह पर कपड़ा बांधकर पास ही में एक बाड़े में ले गया. जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें: पाली: 84 दिन बाद कुएं से निकाला मुपाराम का शव, परिजनों ने की ये मांग
पीड़िता ने बताया कि वो बेहोशी की हालत में वहां पड़ी हुई थी. जब घरवालों को पीड़िता घर पर नहीं मिली और काफी समय इंतजार करने के बाद भी जब वो घर नहीं लौटी तो उन्होंने पीड़िता को ढूंढना शुरू किया. तलाशी के दौरान परिवार वालों को पीड़िता बेसुध अवस्था में मिली. जिसके बाद परिजन उसे घर लेकर आए. होश आने पर पीड़िता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की पूरी वारदात परिजनों को बताई.
पुलिस ने परिजनों और पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 450 में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी करवाया है. आरोपी युवक घटना के बाद से ही फरार चल रहा है. थाना प्रभारी अजित सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले में गिरफ्तारी की जाएगी.