झालावाड़. जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले अब बढ़ते जा रहे है. जिसके चलते अब तक कुल 21 नए मामले सामने आ गए है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 259 पर पहुंच गई है. इसके साथ ही शहर में 2 जगहों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र भी घोषित किया गया है.
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में 21 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 5051 पर पहुंच गई है. इनमें से 4741 लोग रिकवर भी हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 259 हो गई है.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों से 419 सैंपल लिए गए थे. जिनको जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाया गया था, जहां 21 जनों के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं नए संक्रमितों में 14 लोग झालावाड़ से, तो वहीं 5 लोग झालरापाटन में के साथ ही एक-एक व्यक्ति खानपुर और पिड़ावा के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्तान में कोरोना की भयावह स्थिति, बीते 24 घंटो में 20 मरीजों की मौत, 3526 नए मामले
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में दूसरी लहर के कारण हालात यह हो गए हैं कि समूह में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन ने शहर के 2 क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र भी घोषित किया है. इसके साथ उन्होंने बताया कि जिले में पिछले 8 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या तेज गति से बढ़ी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं संक्रमण के तेज रफ्तार से बढ़ने के बावजूद भी लोग लापरवाही करना नहीं छोड़ रहे हैं, जिसके कारण बड़ी संख्या में जिले में कोरोनावायरस केस देखने को मिल रहे हैं.