झालावाड़. जिले में कोरोना से मरने वालो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले के जनाना अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती 2 माह के बच्चे की कोरोना से मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं, 11 अन्य मरीजों ने भी कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है. इसके अलावा 299 नए केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 16034 हो गई है.
पढ़ेंः ब्लैक फंगस की दवा की आपूर्ति के लिए चिकित्सा मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि शनिवार को विभिन्न जगहों से 900 सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाया गया था. जहां से देर रात आई रिपोर्ट में 299 जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई. इसके अलावा 12 लोगों ने इलाज के दौरान दम भी तोड़ दिया. इसमें बकानी निवासी 2 माह का बच्चा जिसे कोरोना हो गया था. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
पढ़ेंः UDH मंत्री का कोटा दौरा, मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ की बैठक
प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के मामलों में राहत देखने को मिली है. प्रदेश में 13,565 संक्रमण के नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश में 149 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक इस बीमारी से प्रदेश में 6621 कुल संक्रमित दम तोड़ चुके हैं. वहीं, कुल 8,49,379 संक्रमित मरीज अभी तक देखने को मिले हैं. राहत भरी खबर यह है कि प्रदेश में शनिवार को 17,481 मरीज रिकवर्ड हुए हैं और प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2,08,688 पर पहुंच गई है.