डग (झालावाड़). जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के कोलवा गुर्जर गांव में करीब 1 सप्ताह पूर्व हुए गैस सिलेंडर लीकेज मामले में इलाज के दौरान सोमवार को दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार कोलवा गुर्जर गांव में एक सप्ताह पूर्व सुबह चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज होने से 2 व्यक्ति और 4 बच्चों सहित कुल 6 जने गंभीर झुलस हो गए थे, जिसकी सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.
जिसके बाद एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को चोमेला अस्पताल लाया गया था. जहां, गंभीर हालत होने पर उन्हें झालावाड़ रेफर किया गया था. लेकिन, वहां भी उनकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं होने पर उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया था. इस बीच कोटा में चल रहे इलाज के दौरान सोमवार को दो बच्चों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेः चूरू के तापमान ने चौंकाया, दिन में पारा @36 डिग्री के पार तो रात का तापमान हो जाता आधा
घायल गोपाल लाल ने बताया कि हादसे के दौरान महिलाएं घर पर नहीं थीं. इस दौरान सिर्फ वो, उसके जीजा और चार बच्चे घर पर उपस्थित थे. इस दौरान वो सुबह चाय बना रहे थे. तभी अचानक गैस टंकी के मुंह से रिसाव होने लगा और ब्लास्ट हो गया. जिसमें 6 जने गंभीर घायल हो गए. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक बृजमोहन मीणा, थानाधिकारी कल्याण सिंह अस्पताल पहुंचे थे और घायलों का हालचाल लेकर उनके पर्चा बयान लिए थे.