झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण जानलेवा होता जा रहा है. जिले में कोरोना के चलते 2 बुजुर्गों की मौत हो गई है. वहीं दो शवों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा जिले में कोरोना के 12 नए मामले भी सामने आए हैं. जिससे झालावाड़ में कुल संक्रमितों की संख्या 3386 पर पहुंच गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में जांचे गए सैम्पलों में 12 नए मरीज सामने आए हैं. जिनमें 4 झालावाड़ शहर के, 5 झालरापाटन के और 1-1 व्यक्ति भवानीमंडी, अकलेरा और खानपुर के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर के पूनमाराम सुथार ने खोखो खेल लिखित परीक्षा में पाई ऑल इंडिया में 6वीं रैंक
इसके अलावा झालावाड़ के असनावर थाना क्षेत्र के जूना खेड़ा गांव में कोरोना से दो बुजुर्गों की मौत हो गई. दोनों को परसों एक साथ एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है. एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती गाडरवारा नूरजी निवासी एक 55 वर्षीय बुजुर्ग और मध्य प्रदेश के गरोठ निवासी 48 वर्षीय महिला की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें कि जिले में अब तक 3386 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 3244 लोग ठीक भी हो चुके हैं.