झालावाड़. जिले में रुक-रुक कर एक के बाद एक कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. जहां लगातार दो दिन तक झालावाड़ में कोरोना वायरस का एक भी केस सामने नहीं आया था, वहीं शुक्रवार को एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिससे अब झालावाड़ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में 20 हजार लोगों की क्षमता के बनाए जाएंगे क्वॉरेंटाइन सेंटर
झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि आज झालावाड़ लेबोरेटरी में कुल 94 सेंपल आए थे. जिसमें पहली शिफ्ट में 69 सेम्पल और दूसरी शिफ्ट में 25 सेम्पल आए थे. इनमें से एक सेंपल पॉजिटिव पाया गया है और बाकी सभी सेंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव है. बाताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति 3 दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई महिला का पति ही है और यह भी पिड़ावा कस्बे का ही रहने वाला है.
यह भी पढ़ें- गहलोत ने ट्वीट कर कहा- UP सरकार की तर्ज पर अन्य राज्य भी कर सकते हैं ऐसी पहल
संक्रमित व्यक्ति का पूर्व में भी कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन फिर उसका टेस्ट किया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उसको एसआरजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया हुआ है. बता दें कि झालावाड़ में अब कुल 18 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और यह सभी लोग जिले के पिडावा कस्बे के रहने वाले हैं.