ETV Bharat / state

झालावाड़ में AEN और 2 JEN एपीओ, जानें पूरा मामला - लापरवाही का आरोप

झालावाड़ नगर परिषद की विद्युत शाखा के एईएन और निर्माण शाखा के दो जेईएन को लापरवाही बरतने के चलते निदेशालय ने एपीओ कर दिया है. साथ ही निदेशालय ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

झालावाड़ की खबर झालावाड़ नगर परिषद एईएऩ और जेईएऩ हुए एपीओ jhalawar news rajasthan news jhalawar nagar parishad
1 एईएन व 2 जेईएन को किया एपीओ
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 3:52 PM IST

झालावाड़. शहर का अंधेरा दूर नहीं कर पाने वाले एईएन और निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले दो जेईएन पर नगर परिषद की गाज गिरी है. इन तीनों को एपीओ कर निदेशालय में लगा दिया गया है.

निदेशक विशिष्ट सचिव दीपक नंदी ने आदेश जारी करते हुए झालावाड़ नगर परिषद के विद्युत एईएन अनिल कनवाड़िया और निर्माण शाखा के दो जेईएन भावेश रजक और संदीप काशवानी को एपीओ किया है. इनको तत्काल प्रभाव से निदेशालय ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: झालावाड़ के गांवों में आज भी 'माटी से जुड़ाव'...कुंवारी कन्याएं मनाती हैं संझा

बता दें कि झालावाड़ शहर में सबसे अधिक दिक्कत रात में आती थी, जहां कई सड़कों पर लाइट्स होते हुए भी वहां अंधेरा छाया रहता था. शहर में कई जगहों पर दिन में भी लाइट जलती रहती थी. इसको लेकर लोगों ने कई बार जिला कलेक्टर और प्रभारी मंत्री के समक्ष शिकायतें भी दर्ज करवाई थी. इसके अलावा नगर परिषद क्षेत्र में बनी हुई सड़कें उखड़ने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद निदेशालय से विद्युत एईएन और निर्माण शाखा के दो जेईएन को एपीओ करने के आदेश जारी किए गए हैं.

झालावाड़. शहर का अंधेरा दूर नहीं कर पाने वाले एईएन और निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले दो जेईएन पर नगर परिषद की गाज गिरी है. इन तीनों को एपीओ कर निदेशालय में लगा दिया गया है.

निदेशक विशिष्ट सचिव दीपक नंदी ने आदेश जारी करते हुए झालावाड़ नगर परिषद के विद्युत एईएन अनिल कनवाड़िया और निर्माण शाखा के दो जेईएन भावेश रजक और संदीप काशवानी को एपीओ किया है. इनको तत्काल प्रभाव से निदेशालय ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: झालावाड़ के गांवों में आज भी 'माटी से जुड़ाव'...कुंवारी कन्याएं मनाती हैं संझा

बता दें कि झालावाड़ शहर में सबसे अधिक दिक्कत रात में आती थी, जहां कई सड़कों पर लाइट्स होते हुए भी वहां अंधेरा छाया रहता था. शहर में कई जगहों पर दिन में भी लाइट जलती रहती थी. इसको लेकर लोगों ने कई बार जिला कलेक्टर और प्रभारी मंत्री के समक्ष शिकायतें भी दर्ज करवाई थी. इसके अलावा नगर परिषद क्षेत्र में बनी हुई सड़कें उखड़ने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद निदेशालय से विद्युत एईएन और निर्माण शाखा के दो जेईएन को एपीओ करने के आदेश जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.