जालोर. जालोर सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल का फेक वीडियो वायरल करने के मामले में (obscene video of Jalore Sirohi MP Devji M Patel) पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में देवजी पटेल ने आरोप लगाया कि दो बड़े लोगों ने मेरी छवि को खराब करने के लिए वीडियो के साथ मेरा नाम जोड़ा है. पुलिस जांच में उन दोनों बड़े लोगों के तार जुड़ेंगे.
बता दें कि पिछले दो दिनों से एक वीडियो वायरल किया जा रहा है. जिसमें अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति के साथ युवती अश्लील डांस कर रही है. इस वीडियो को जालोर सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल का बताकर वायरल किया जा रहा है. जिसके बाद सांसद के निजी सचिव बिशन पटेल ने चितलवाना थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया.
सांसद देवजी एम पटेल का अश्लील वीडियो बताकर किया गया वायरल: जानकारी के अनुसार जालोर सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा था. जिसमें एक युवक युवती के साथ फिल्मी गीतों पर डांस कर रहे है. इस वीडियो को एक युवक ने धनेरिया नर्मदा नहर संघ नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया था. इसके साथ एक वाइस भी थी. जिसमें युवक ने बोला की जब सांसद इस तरह महिला को नचा सकते हैं तो हम आम लोग नचाए तो चलता है. इसके साथ युवक ने कहा कि आने वाले 2024 के आम चुनावों में नया चेहरा देखने को मिलेगा. इसका स्क्रीनशॉट के साथ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भीखाराम पुत्र आसू राम बिश्नोई निवासी खिलेरियो की ढाणी चितलवाना को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
सांसद ने एसपी को लिखा पत्र: सांसद का बताकर फेक वीडियो वायरल करने की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को सांसद देवी एम पटेल ने एसपी को पत्र लिखा कर जांच करके कार्रवाई की मांग की. उन्होंने नाम लिए बिना दो बड़े लोगों पर जानबूझ कर इस प्रकार का कृत्य करने का आरोप भी लगाया है. पटेल ने बताया कि पुलिस को हमने वीडियो वायरल करने वाले नंबरों की सूची उपलब्ध करवा दी है. इसमें जांच की जा रही है. जांच में सांचौर और रानीवाड़ा के दो बड़े लोगों तक इस प्रकरण के तार जुड़ेंगे.