जालोर. जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी एम पटेल के 44वें जन्मदिवस के अवसर पर आंजणा ब्लड सेवा समिति के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने फीता काटकर इस शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर में समाज के युवाओं ने उत्साह से भाग लेते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया.
इस अवसर पर पूर्व विधायक चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों के जन्म दिवस को यादगार रखने के लिए कार्यकर्ताओं की ओर से इस प्रकर रक्तदान शिविर आयोजित करना अति सराहनीय कार्य है. उन्होंने शिविर में रक्तदान करने वाले समाज के युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कोरोना काल में भी सांसद पटेल के जन्मदिवस पर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रक्तदान करने वालों में गजब का उत्साह दिखा. सुबह से ही रक्तदाताओं का आना शुरू हो गया था. शिविर के दौरान कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी की गई.
44 युवाओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
सांचोर के बी.लाल अस्पताल और ब्लड बैंक के सहयोग से सांसद देवजी पटेल के 44वें जन्मदिवस पर आयोजित शिविर में 44 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए आंजणा ब्लड सेवा समिति के संयोजक रणछोड़ाराम सिद्धेश्वर ने बताया कि रक्त नालियों में बहाने के बजाए नाडियों में बहाने से ही मानवीयता के नए आयाम स्थापित हो सकेंगे. रक्तदान के प्रति फैली हुई भ्रान्तियों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है. दुनिया की हर वस्तु का निर्माण फैक्ट्रियों में किया जा सकता है, लेकिन रक्त का निर्माण जीवित व्यक्ति के शरीर में ही हो सकता है. शिविर में समाज के कार्यकर्ताओं ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया.
ये पढ़ें: जालोर में कोरोना गाइडलाइन की पालना से साथ मनाई गई पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती
वहीं पदमाराम कीलवा ने बताया कि रक्त की एक बूंद से मरणासन्न व्यक्ति के प्राण बचाए जा सकते है. रक्तदान से मनुष्य के शरीर में होने वाला रक्त संरचण ठीक रहता है. रक्तदान शिविर में हरचंदराम कमालपुरा, रायसिंह बावरला, नरेंद्र अगार, पूनमाराम, प्रताप कारोला, भीमाराम किलवा, हेमाराम, हितेश पटेल, करमीराम, श्याम पटेल सहित बड़ी संख्या में आंजना समाज के युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे.