जालोर. जिले में कोरोना के खिलाफ राज्य भर में चलाए जा रहे जन आंदोलन के तहत जालोर में भी सोमवार को कोरोना से बचाव के लिए स्लोगन और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों की ओर से कोरोना से बचाव और जागरूकता के लिए चित्र बनाए गए. वहीं नारा व स्लोगन लेखन कर आमजन को इस महामारी के प्रति जागरूक किया गया.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में जिलेभर में कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को जिला मुख्यालय, उपखंड, तहसील व ग्राम स्तर तक नारा व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
वहीं कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित करवाई गई इस प्रतियोगिता में सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना के लिए जारी एडवाइजरी की पूर्ण पालना की गई. स्कूली विद्यार्थियों ने अपने चित्रों, नारा व स्लोगन लेखन के माध्यम से कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव, कोरोना महामारी में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व व बार-बार हाथ धोने आदि के बारे में समझाया.
पढ़ें: बांसवाड़ाः विद्युत निगम के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी और अधिकारी एकजुट, तैयार की आंदोलन की रणनीति
कल होगा जागरूकता रैली का आयोजन
कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन के तहत 14 अक्टूबर को जिला उपखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व समस्त विभाग के अधिकरियों व कर्मचारियों की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा.