जालोर. नगरीय निकाय आम चुनाव-2021 के तहत जिले में सांचौर नगर पालिका क्षेत्र में चुनाव के लिए मतदान 28 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सांचौर नगरपालिका आम चुनाव के घोषित कार्यक्रमानुसार सदस्य पद के लिए 28 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान सम्पन्न करवाया जाएगा. 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से मतगणना करवाई जाएगी.
सांचौर नगर पालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए चुनाव कार्यक्रम सांचौर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए 1 फरवरी को लोक सूचना जारी करने के साथ नाम निर्देशन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. अंतिम तिथि 2 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे.
3 फरवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 4 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी. उसके बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. 7 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए सुबह 10:30 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना करवाई जाएगी.
इसी प्रकार सांचौर नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद के लिए 8 फरवरी को सुबह 10 बजे बैठक शुरू होगी. 11 बजे नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. उसके बाद 11.30 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. अपरान्ह 2 बजे तक नामांकन वापसी हो सकेगी. मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपरान्ह 2.30 बजे से सायं 5 बजे तक करवाया जाएगा. उसके बाद मतगणना करवाई जाएगी.
पोकरण नगरपालिका में 28 जनवरी को चुनाव
जैसलमेर के पोकरण नगरपालिका के वार्ड संख्या 1 से 7 और 9 से 25 तक के वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए 28 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए नगरपालिका पोकरण क्षेत्र में 33 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने बताया कि वार्ड संख्या 1 में कुल मतदाता 664 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 3 पोकरण, उत्तरी भाग, वार्ड संख्या 2 में कुल मतदाता 565 के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीलिया, पोकरण उत्तरी भाग, वार्ड संख्या 3 में कुल मतदाता 503 के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीलिया, पोकरण दक्षिणी भाग में मतदान केन्द्र स्थापित किया जाएगा.
पढ़ें- जालोरः आहोर के कुआरड़ा गांव के तालाब में मिले सदियों पुराने सिक्के, पुरातत्व विभाग करेगा जांच
इसी प्रकार वार्ड संख्या 4 के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीलिया, पोकरण पूर्वी भाग-1 में कुल मतदाता 331 एवं 2 में कुल मतदाता 410 और वार्ड संख्या 5 में कुल मतदाता 587 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर 2, रामपोल, पोकरण, वार्ड संख्या 6 में कुल मतदाता 648 के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंगलपुरा, उत्तरी भाग, वार्ड संख्या 7 के लिए नगर पालिका पोकरण हॉल संख्या 1 में कुल मतदाता 454 व 2 में कुल मतदाता 350, वार्ड संख्या 9 में कुल मतदाता 410 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 3, पोकरण दक्षिणी भाग को मतदान केन्द्र घोषित किया गया है.