रानीवाड़ा (जालोर). करौली के सपोटरा में हुए पुजारी हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को जिले के रानीवाडा में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा है.
मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पुजारी हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. साथ ही पीड़ित के परिवार को 60 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग रखी है.
ये भी पढ़ेंः जालोरः पंचायत चुनाव में मफाराम माली की ऐतिहासिक जीत, 2172 वोटों से मारी बाजी
इस दौरान विप्र फाउंडेशन रानीवाड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष नरपत कुमार पुरोहित ने कहा कि एक गरीब पुजारी की पेट्रोल डालकर हत्या करना दर्शाता है कि अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं है. प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फैल हो गई है.
सूतरगढ़ में पुजारी हत्याकांड के विरोध में ब्राह्मण और स्वामी समाज ने किया प्रदर्शन...
सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). करौली के सपोटरा में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाने के विरोध में ब्राह्मण और स्वामी समाज ने सोमवार को एसडीएम कार्ययालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.