रानीवाड़ा (जालोर). मानसून और बारिश का मौसम शुरू होते ही लोगों के सामने परेशानियां भी खड़ी होने लगी. जालोर जिले के कई भागों में शुक्रवार शाम तेज आंधी चली और जमकर बारिश हुई. वहीं रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र में भी तेज बारिश हुई, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. उपखंड क्षेत्र में तेज अंधड़ के साथ बारिश होने से कई जगहों पर बिजली के खंम्भे, पेड़ और टॉवर तक गिर गए, जिससे लोगों को परेशानी हुई.
ये पढ़ें:प्रदेश में बजरी माफियाओं का आतंक, जालोर में बाइक सवार युवकों पर किया जानलेवा हमला
बता दें कि, रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में शुक्रवार दोपहर के बाद बारिश के साथ आई आंधी से बिजली के तार टूट गए. उपखंड के कई गांवों में शुक्रवार शाम को ही बिजली चली गई है. उसके बाद अब तक इन इलाकों में बिजली नहीं आई है. ऐसे में इलाके के लोगों को शुक्रवार शाम से ही बिना बिजली के कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को आई बारिश के बाद शनिवार और रविवार को आसमान साफ रहा और धूप हुई. लेकिन मानसून के चलते तेज उमस होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके अब तक इलाके में बिजली नहीं आई है.
हालांकि, शनिवार सुबह से ही डिस्कॉम कार्मिकों के साथ ठेकेदार और ग्रामीण लाइनों को दुरुस्त करने में जुटे रहे. लेकिन डिस्कॉम के अधिकारियों की लेटलतीफी के चलते 48 घंटों से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी. ऐसे में पिछले 48 घंटों से भी अधिक समय से लोग गर्मी से बेहाल हैं.