सांचौर(जालोर). जिले में सांचौर क्षेत्र के सिद्धेश्वर निवासी युवक की मौत के मामले को लेकर ग्रामीणों का धरना 15 वें दिन समाप्त हुआ है. वहीं जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने धरना स्थल पर जाकर समस्या सुनकर अधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई करने को लेकर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है.
इस दौरान धरने पर बैठे धरनार्थी धरना समाप्त करने के लिए राजी हुए. जिसके बाद उनकों जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया गया. जानकारी के मुताबिक इससे पहले एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि सिद्धेश्वर निवासी कमलेश कुमार दर्जी की नर्मदा नहर परियोजना में लाश मिली थी.
इस दौरान मौत संदिग्ध होने की स्थिति में परिजनों की ओर से सांचौर पुलिस थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया गया था. मामले के 2 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि संदिग्ध मौत मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर जालौर को लिखित में अवगत करवाने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.
पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हुए स्वस्थ, अस्पताल से पहुंचे घर
उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच करने और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश करने की मांग की है. वहीं समस्या का समाधान नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी गई है. इस अवसर पर भारताराम देवासी, कानाराम चौधरी, दलपत दर्जी, दुर्गाराम सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.
रानीवाड़ा में ACB की कार्रवाई, 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार...
जालोर जिले के रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के करड़ा पटवारी सांवलाराम को एसीबी टीम ने 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. पटवारी ने म्यूटेशन भरने के एवज में परिवादी से 10 हजार रुपए मांगे थे. रानीवाड़ा तहसील परिसर में एसीबी ने कार्रवाई की है.