भीनमाल (जालोर). जिले में लॉकडाउन के दौरान गांवों के लोग काम के बहाने भीनमाल शहर में प्रवेश कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसको लेकर अब पुलिस-प्रशासन सख्त हो गया है. भीनमाल शहर के आस-पास के गांवों में रहने वाले लोग सामान लेने और बैंकों के कार्य करने के बहाने लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
पढ़ें: ऐसे कर्मवीरों को सलाम...21 दिन बाद पहुंची घर, कलेजे के टुकड़े को दूर से ही दुलारने के बाद फिर लौटी फर्ज अदा करने
भीनमाल उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा ने कहा कि एक गांव से एक वाहन आएगा. शहर में लोग जहां भी काम से जाएंगे, उन्हें सोशल डिस्टेसिंग का पालना करना होगा. नियमों की अवहेलना करना पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जालोर में ग्रामीण नहीं कर रहे लॉकडाउन की पालना बैंकों के बाहर लगी कतारों को लेकर प्रशासन सख्तगांव से बड़ी संख्या में लोग बैंक में जनधन योजना के पैसे निकालने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके चलते सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं. इसके बाद पुलिस-प्रशासन और सख्त हो गया है. पुलिस-प्रशासन गांव से आने वाले लोगों पर कड़ा रुख अपनाना रहा है. बताया जा रहा है कि नियमों की अवहेलना करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जालोर में बैंकों के बाहर कतारों को लेकर प्रशासन सख्त