सांचौर (जालोर). सांचौर उपखण्ड क्षेत्र के नेनोल गांव की मुख्य सड़क पिछले 4 साल से क्षतिग्रस्त है. ये सड़क आबादी से लेकर आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और ग्राम पंचायत नेनोल को जोड़ती है.
बताया जा रहा है कि सड़क करीब बीस वर्ष पुरानी है. जो 2015 में आई बाढ़ के दौरान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. क्षतिग्रस्त भी इस कदर हुई कि वाहन तो क्या पैदल चलने वाला राहगीर भी गड्ढे में गिरने से घायल हो जाते है. इस सड़क मार्ग का अधिकतर उपयोग स्कूली छात्र-छात्राएं करती है.
पढ़ें- कोटा पानी-पानी : निचली बस्ती के सैकड़ों घर जलमग्न, लोगों के सामने खाने-पीने का संकट
ग्रामीणों ने कई बार की टूटी सड़क की शिकायत
नेनोल गांव के ग्रामीणों ने इस क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को सुचारू करने हेतु कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया. साथ ही लिखित में शिकायत की भी. लेकिन अभी तक स्थायी समाधान धरातल पर नजर नहीं आया.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: 18 साल से बेड़ियों में है ये मानसिक रोगी, लाचार परिजन नहीं करा सके इलाज
10 सितंबर को आयोजित होनी है खेल प्रतियोगिता, लेकिन नहीं है रास्ता
नेनोल गांव के पीईईओ स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. लेकिन राजकीय विद्यालय तक सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण खिलाड़ियों सहित अन्य लोगों को करीब पांच किलोमीटर की ज्यादा दूरी तय कर आना होगा. ग्रामीणों ने बताया कि अगर प्रशासन इस अवरूद्ध रास्ते को समय पर सुचारू नहीं करवाता है तो खेल प्रतियोगिता, जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करेगें.