भीनमाल (जालोर). शहर के व्यस्तम इलाके महावीर सर्कल पर एक अनियंत्रित पिकअप ने कुछ ही सेकंड में अफरा-तफरी मचा दी. जहां अनियंत्रित पिकअप महावीर सर्कल स्थित एक दुकान में जा घुसी. इस घटनाक्रम में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
पिकअप की रफ्तार इतनी तेज थी कि कुछ ही सेकंड में सर्कल पर अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. वहीं बेकाबू भीड़ होने के चलते पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर मोर्चा संभाला और भीड़ को काबू में किया. इस दौरान पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लिया गया हैं.
मृतक का गला कटकर हुआ अलग
सर्कल पर हुए हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि मृतक फिरोज खान का गला कटकर धड़ से अलग हो गया और शरीर से काफी दूर जाकर गिरा. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.
पढ़ें- कोटा: मां के निधन पर बेटी ने किया अंतिम संस्कार...बेटे बहन के भरोसे छोड़ गए थे मां को
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं पिकअप चालक रमेश मौके से फरार हो गए. जिसको पुलिस तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार फिरोज खान और अमर यादव दोनों यहां पर मकानों पर कलर करने का काम करते हैं. शाम को महावीर चौक स्थित दुकान पर बाल कटवाने के लिए आए थे. बाल कटवाने के बाद दुकान की सीड़ी पर बैठे आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी अनियंत्रित पिकअप चढ़ा दी. जिससे उसकी मौत हो गई.