ETV Bharat / state

जालोरः आपसी रंजिस के चलते दो पक्षों में भिड़ंत, चार लोग घायल

जालोर के पांचोटा गांव में शनिवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग और पत्थरबाजी कर दी. पत्थरबाजी और फायरिंग होने से चार व्यक्ति घायल हुए हैं. जिसमें से एक महिला भी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

jalore ahore news, rajasthan news
जालोर के आहोर में दो पक्षों में हुई भिड़ंत
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 6:19 PM IST

आहोर (जालोर). भाद्राजून थाना क्षेत्र के पांचोटा गांव में शनिवार को दो पक्षों में आपसी रंजिश के चलते झड़प हो गई. जिसमें पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग और पत्थरबाजी कर दी. इस झड़प में एक महिला सहित दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए हैं. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची भाद्राजून थाना पुलिस ने मामले को शांत कराकर घायलों को आहोर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है.

jalore ahore news, rajasthan news
जालोर के आहोर में दो पक्षों में हुई भिड़ंत

दरअसल, कुछ दिनों पहले पांचोटा निवासी बाबूराम और खेताराम के परिवारों के बीच किसी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था. तब से ही दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी. इसी बीच शनिवार सुबह 10 बजे के करीब दोनों पक्षों में एक बार फिर से झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थरबाजी और फायरिंग कर दी.

ये भी पढ़ेंः जालोर: पाइप लाइन तोड़ कर भूल गई हाईवे निर्माण कंपनी, किसान हो रहे परेशान

पुलिस का कहना है कि, ये मामला पांचोटा गांव का है. यहां पर एक ही समुदाय के दो पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग होने से चार व्यक्ति घायल हुए हैं. जिसमें से एक महिला भी है. फिलहाल, घायलों को उपचार के लिए आहोर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही इस मामले की पूरी जांच की जा रही है. जानकारी जुटाकर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आहोर (जालोर). भाद्राजून थाना क्षेत्र के पांचोटा गांव में शनिवार को दो पक्षों में आपसी रंजिश के चलते झड़प हो गई. जिसमें पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग और पत्थरबाजी कर दी. इस झड़प में एक महिला सहित दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए हैं. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची भाद्राजून थाना पुलिस ने मामले को शांत कराकर घायलों को आहोर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है.

jalore ahore news, rajasthan news
जालोर के आहोर में दो पक्षों में हुई भिड़ंत

दरअसल, कुछ दिनों पहले पांचोटा निवासी बाबूराम और खेताराम के परिवारों के बीच किसी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था. तब से ही दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी. इसी बीच शनिवार सुबह 10 बजे के करीब दोनों पक्षों में एक बार फिर से झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थरबाजी और फायरिंग कर दी.

ये भी पढ़ेंः जालोर: पाइप लाइन तोड़ कर भूल गई हाईवे निर्माण कंपनी, किसान हो रहे परेशान

पुलिस का कहना है कि, ये मामला पांचोटा गांव का है. यहां पर एक ही समुदाय के दो पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग होने से चार व्यक्ति घायल हुए हैं. जिसमें से एक महिला भी है. फिलहाल, घायलों को उपचार के लिए आहोर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही इस मामले की पूरी जांच की जा रही है. जानकारी जुटाकर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.