रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है. जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में दिनों-दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. गुरुवार सुबह की पहली रिपोर्ट में जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- जनप्रतिधियों से सुझाव लेकर कलेक्टर 3 दिन में तैयार करें योजना: CM गहलोत
जानकारी के अनुसार राजीकावास की एक महिला और कलापुरा गांव का निवासी एक युवक कोरना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों की सैंपल रिपोर्ट गुरुवार सुबह आई है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी बताए जा रहे हैं.
बता दें कि कल बुधवार को जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं गुरुवार को क्षेत्र के कलापुरा और राजीकावास गांव में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस से दोनों को जालोर रेफर किया.
यह भी पढ़ें- 22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी, वेटिंग टिकट भी ले सकेंगे यात्री
जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने बताया कि कलापुरा और राजीकावास गांव में पहले ही कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिससे इन गांवों में कर्फ्यू लागू है. बता दें कि अब तक जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.