सांचौर (जालोर). जिले के सांचौर क्षेत्र के खारा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
जानकारी अनुसार खारा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में भीषण लड़ाई हो गई. जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ग्रामीणों की सहायता से दो घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए सांचौर रेफर किया गया.
जहां एक निजी अस्पताल में दोनों घायलों को भर्ती करवाया गया. जिसमें उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. दूसरे घायल व्यक्ति का उपचार जारी है. घटना की सूचना मिलते ही करड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. फिलहाल करड़ा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतक व्यक्ति का नाम पूनमचंद विश्नोई था.
नागौर में ब्लैक फंगस को लेकर किया जा रहा सर्वे
जिले में सहित प्रदेश और देश में कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है. बावजूद जिला प्रशासन ने जिलेभर में सर्वे के काम को यथावत रखा है. ताकि कोविड-19 लक्षण वाले लोगों की शुरुआती चरण में ही पहचान हो कर उपचार शुरू कर दिया जाए. संक्रमण स्प्रेड होने कि सम्भावना कम से कम रहे.