सांचोर (जालोर). भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई. इस अवसर पर संघ और भाजपा से जुड़े लोग उन्हें याद कर रहे हैं. सांचोर शहर में भाजपा की ओर से डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह ने कहा कि जो भारतीय जनसंघ के संस्थापक रहें, जो हमारे प्रेरणा सूत्र रहें, उनकी पुण्यतिथि के दिन हम इसे बलिदान दिवस के रूप में मानते हैं. हम सब जानते हैं कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जीवन और बलिदान देश के लिए और देश की तस्वीर को एकजुट रखने के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया. वहीं सांचोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, प्रभुराम खत्री और भरतदास संत ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला.
ये पढ़ें: जयपुर: आमेर महल में लोक कलाकारों कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक
बता दें कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्वतंत्र भारत में कांग्रेस पार्टी के एक कठोर आलोचक के रूप में जाने जाते थे. इसके अलावा मुखर्जी अनुच्छेद 370 और 35ए के खिलाफ थे. मुखर्जी ने ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की जो बाद में भाजपा बन गई. इस दौरान भुपत खत्री, प्रभुलाल खत्री, महामंत्री भरतदास संत, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ललित राजपुरोहित, महामंत्री भावेश सोनी, पार्षद योगेश जोशी, नारायण पुरोहित, सायबखांन, भूराराम राजपुरोहित, शम्भूसिंह राव, पहाड़सिंह राव बोरली, लक्ष्मीचन्द जीनगर, पवन जीनगर, सांवलाराम सेन, दलपत दर्जी, मांगीलाल दर्जी, दिनेश सुथार व देवेंद्र राजपुरोहित सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें.