रानीवाड़ा (जालोर). वैश्विक महामारी कोविड-19 के महासंकट के चलते देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. इस संबंध में जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति के वीसी हॉल में एसडीएम पुष्पा कंवर सिसोदिया, विकास अधिकारी सुनीता परिहार, तहसीलदार रामलाल मीणा और थानाप्रभारी साबिर खान की उपस्थिति में व्यापार संघ की बैठक आयोजित हुई.
बैठक में एसडीएम पुष्पा कंवर सिसोदिया ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में तीसरे चरण में लोगों को काफी राहत दी गई है, जिससे उनकी जिंदगी फिर से पटरी पर आ जाएगी. उपखंड मुख्यालय पर मेडिकल, किराना, दूध की डेरी, सब्जी और खाद-बीज की दुकानें प्रतिदिन खुल रही थी. अब लॉकडाउन के तीसरे चरण के तहत इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, कपड़ा, स्टेशनरी, सैलून, सीमेंट, हार्डवेयर आदि की दुकानें खुलेगी. साथ ही टैक्सी, टैम्पो, कार आदि वाहन भी सड़कों पर चल सकेंगे. साथ ही प्रशासन की परमिशन से बसें भी चलाई जा सकेंगी. लेकिन इसमें 50 प्रतिशत यात्री भार ही लाया जा सकता है.
पढ़ें: भीलवाड़ा में खरीफ की फसल की बुवाई शुरू, जोरों पर कपास के बीज की बिक्री
एसडीएम ने कहा कि तीसरे चरण में करीब-करीब सभी प्रकार की दुकानें खोले जाने की छूट मिल गई है. लेकिन, लॉकडाउन-3 में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पूर्ण पालना करनी होगी. दुकान और प्रतिष्ठान खोलते समय सोशल डिस्टेंस की पालना करें और अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं.
इस दौरान व्यापार संघ के अध्यक्ष मोहन लाल जैन ने सभी की सहमति से दुकान खोलने का समय में परिवर्तन किया. इसके तहत अब कस्बे में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी.
इस मौके पर सीबीईओ रामावतार गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकार विश्नोई, पटवारी सोनियाराम, क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी विक्रम सिंह चारण और कई दुकानदार मौजूद रहे.