जालोर. जिले में शुक्रवार को सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है. शहर के अस्पताल चौराहा पर लगे भगवा ध्वज को मुस्लिम समुदाय के तीन युवकों ने फाड़ दिया. साथ ही देश विरोधी नारे (Anti national slogans in Jalore) भी लगाए. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को परिवाद दिया. इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बाद एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला व कलेक्टर निशांत जैन ने अफवाह पर ध्यान नहीं देने व शांति बनाए रखने की अपील की है. एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि अस्पताल सर्कल पर भगवा झंडा तोड़ने के मामले में पुलिस ने अरमान खां, मैन्सुर अहमद और मोहम्मद असलम को गिरफ्तार (Youths Arrested for tearing Saffron flag) किया है. उन्होंने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद जालोर के प्रवीणसिंह सहित अन्य की ओर से जालोर कोतवाली पुलिस को एक परिवाद दिया गया था.
पढ़ें. Protest in Asind: चारभुजा मंदिर के बाहर से भगवा पत्तियां उतारने पर भड़के लोग, बाजार बंद
इसमें बताया था कि अस्पताल चौराहे पर लगे भगवा ध्वज को कुछ मुस्लिम युवकों ने फाड़ दिया और देश विरोधी नारे लगाते हुए भाग गए. मौके पर खड़े कुछ लोगों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटनाक्रम के बाद भाजपा विधायक जोगेश्वर गर्ग सहित अन्य लोगों ने पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने के लिए इस तरह की हरकत की गई है. इसकी जांच होनी चाहिए कि ये तीनों युवक किस सगंठन से जुड़े हुए हैं.