भीनमाल (जालोर). सेन समाज छात्रावास में अज्ञात चोरों ने रात में मौके का फायदा उठाकर करीब 50 हजार रुपए की कीमत के कंप्यूटर, कपड़े, पानी की मोटर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम सहित 4000 रुपए नगदी लेकर फरार हो गए है. सेन समाज छात्रावास गौशाला रोड के पास स्थित है. संचालक जबराराम सेन ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते वे खुद घर में ही रह रहे हैं. इसलिए छात्रावास बंद पड़ा है.
यह भी पढ़ें- 2008 में HC से बसपा को कुछ नहीं मिला और अब भी कुछ नहीं मिलने वाला: विधायक लाखन मीणा
उन्होंने कहा कि छात्रावास बंद होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने रात को छात्रावास के ताले तोड़कर उसमें पड़ी नकदी और सामान चुराकर ले गया है. उन्होंने बताया कि जब सुबह करीब 6 बजे मंदिर में पूजा करने आए, तब उन्होंने देखा कि वहां पर सामान बिखरा हुआ है और ताले टूटे हुए हैं. इस पर सभी सेन समाज के लोग मौके पर पहुंच कर पूरे छात्रावास परिसर में देखा, तो वहां पर सभी चीजें टूटी हुई पड़ी थी और ताले तोड़कर चोरों ने कमरों के अंदर आग लगा दी थी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस ने राजभवन से विधानसभा सत्र की अनुमति नहीं मिलने पर राष्ट्रपति से लगाई गुहार
वहीं सभी ने आसपास में छानबीन की, सेन समाज छात्रावास के सामने की ओर उद्यान में बाहरी मजदूर रहते हैं. जिसके बंद कमरे में उक्त मोटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान पाया गया है. इस मामले में सेन समाज के दर्जनों सेन बंधुओं ने पुलिस थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस मामला दर्जाकर मामले की जांच कर रही है.