भीनमाल (जालोर). नगर में आए दिन चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. बीती रात चोरों ने नगर के रोडवेज बस स्टैंड स्थित शांतिनाथ टेक्नोलॉजी मोबाइल शॉप में देर रात में तीन अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने एक मोबाइल दुकान से करीब लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ किया है.
यह भी पढ़ें- Viral Audio मामलाः ऑडियो क्लिप मामले में पहली गिरफ्तारी, मानेसर में आज दूसरे होटलों को खंगालेगी SOG टीम
जानकरी अनुसार सवेरे जैसे ही हमेशा की तरह दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा, तो दुकान के ताले टूटे पड़े थे. उसके बाद शटर ऊपर किया तो दुकान से मोबाइल और लैपटॉप गायब मिले. इसके बाद सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक लाभूराम चौधरी समेत पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमे तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं. वहीं, चोरों ने पहले दुकान के ताले तोड़े और फिर दुकान में प्रवेश कर कैमरे बन्द कर दिए. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में हमारी सरकार स्टेबल, सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी ने बड़ा मौका दिया- पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
जानकरी के अनुसार बीती रात अज्ञात दो चोरों ने सरिये से दुकाने के ताले तोड़े. उसके बाद चोरों ने दुकान में प्रवेश कर पहले सीसीटीवी कैमरे का स्विच बन्द कर दिया. सीसीटीवी में रिकॉर्ड फूटेज के आधार पर तीन चोर दुकान में घुसे. उसके बाद आसानी से दुकाने में रखे मोबाइल और लैपटॉप की चोरीकर वारदातों को अंजाम दिया. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. दुकानदार ने बताया कि दुकान से लैपटॉप, मोबाइल और उपयोग में आने वाले कंप्यूटर सहित अन्य सामान चोरी हुए हैं. यह सामान लाखों को बताया जा रहा है.