भीनमाल (जालोर). देश में इन दिनों कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लोग पूरी तरह से अस्त व्यस्त हैं. कभी-कभी ऐसा लग रहा है कि मानो कोरोना मानव सभ्यता को बर्बाद करने पर तुल गया. लेकिन फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस महामारी को लेकर सरकार भी तरह-तरह के गाइडलाइन्स पेश कर रहे हैं, ताकि महामारी पर काबू पा सके. वहीं जिले में तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन भी हर संभव प्रयासों में जुटा हुआ है और सख्ती के साथ ही लोगों से अपील भी कर रहा है कि कोरोना के खिलाफ जंग में सब एकजुट हों. बेवजह घरों ने बाहर न निकले.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: ये देशी जुगाड़ कोरोना से दिलाएगा राहत, कुकर से बनेगी भाप
अब उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश की इस अपील का असर होते भी नजर आ रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर शहर के तलबी रोड पर नजर आई है. जहां कोरोना गाइडलाइन के तहत मापदंडों के आधार पर एक शादी समारोह हुआ. बारात जोधपुर से भीनमाल आई थी. यहां पर लाइफ लाइन अस्पताल से शादी में दूल्हा घोड़ी पर बैठकर 7 जनों के साथ दुल्हन को लेने के लिए विवाह स्थल पर पहुंचा. बता दें कि कोरोना के बढ़ते रफ्तार के कारण सरकार ने 10 मई से लॉकडाउन लगाया है. सरकार ने इस बार शादियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन में शादियों में सिर्फ कुछ लोग ही शामिल हो पाएगें. दरअसल सरकार की इस नई गाइडलाइन के कारण कई सारी शादियां निरस्त भी हो गई हैं.
सोशल मीडिया पर दूल्हे की लोगों ने की तारीफ
सूनी सड़क पर बारात में सिर्फ दूल्हे के घोड़ी पर सवार होकर निकलने का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो हुआ. वायरल हुए फोटो पर लोगों का कमेंट आना शुरू हो गया. लोग दूल्हे राजा की सराहना करने लगे. किसी ने कहा कि वक्त के हिसाब से दूल्हे राजा ने बहुत अच्छा फैसला लिया है. वायरल होने वाला फोटो तलबी का है, जहां शनिवार को कोविड गाइडलाइन के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए शादी समारोह हुई.
जोधपुर से आई थी बारात
बारात जोधपुर निवासी भाईलाल के यहां से भीनमाल निवासी कन्हैयालाल पुत्र तेजाराम ओढ़ के यहां पर आई. बारात में दूल्हे समेत 7 लोग शामिल थे. विवाह में कन्हैयालाल ने अपनी पुत्री का विवाह में कोविड-19 का पूरी तरह से पालन किया. जोधपुर से भीनमाल आने के बाद लाइफ लाइन हॉस्पिटल से कपिल अपने परिवार के 7 सदस्यों के साथ ही थे. कपिल घोड़े पर बैठे हुए थे और आगे परिवार के सदस्य चल रहे थे. कपिल की शादी पूरे रीति रिवाजों के साथ कोविड-19 की पालना में संपन्न हुई.
दूल्हे कपिल ने दिया समाज को संदेश
दूल्हे कपिल ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समाज को अच्छा सन्देश दिया है. इससे अन्य लोगों भी प्रेरित होंगे. सभी लोगों से अपील की है कि वो कोरोना महामारी के इस दौर में एकजुट होकर महामारी का सामना करें और प्रशासन की तरफ से बनाई गई गाइड लाइन का पालन करें. घरों में ही रहे बेवजह बाहर न निकलें.