जालोर. चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में तहलका मचा रखा है. भारत में इसके मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान के कई जिलों में भी जागरूकता के अभाव में यह वायरस फैलता जा रहा है. कई जिलों में हालात विकट बने हुए हैं. देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है.
ऐसे माहौल में जिले के सांचोर की सरकारी स्कूल के शिक्षक नरेंद्र शर्मा गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे है. उनके गीत में कोरोना वायरस के बचाव के सारे उपाय बताए गए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के रूप में फैल रही है. इसका अभी तक कोई उपचार नहीं आया है. ऐसे में बचाव ही कोरोना का उपचार है. जिसके कारण अब कोरोना के बचाव की जानकारी आम जनता को देने के लिए गीत का सहारा लिया है.
पढ़ें- जनता कर्फ्यू के एक दिन पहले ही जयपुर का परकोटा बाजार बंद
उन्होंने बताया कि गीत में हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करने से लेकर सभी प्रकार की जानकारी दी गई है, ताकि आम जनता कोरोना वायरस को लेकर जागरूक हो जाये और यह वायरस कम से कम फैले.
वीडियो या गीत से जल्दी समझ में आता है लोगों को
कोरोना वायरस के बचाव के तरीके बताने के लिए जगह जगह पोस्टर बैनर लगाए गए हैं, लेकिन वीडियो या गीत के माध्यम से अगर बचाव की जानकारी लोगों तक पहुंचती है तो लोगों को जल्दी समझ में आती है. शर्मा ने बताया कि इस गीत के माध्यम से सोशल मीडिया पर लोगों में जन जागरूकता लाने के प्रयास किया है.