रानीवाड़ा (जालोर). पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने गुरुवार को रानीवाड़ा पुलिस थाने का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के थाने पहुंचने पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया.
एसपी ने थाने की व्यवस्था का जायजा लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने थाना परिसर में जब्त वाहनों के निस्तारण की कार्रवाई, थाने में दस्तावेजों के रख रखाव की उचित व्यवस्था, पेडिंग मामलों का त्वरित गति से निस्तारण, पुलिस गश्त को प्रभावी बनाने, हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ करने और मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाने सहित अन्य निर्देश दिए.
एसपी ने थाना क्षेत्र में घटित अपराधों और मुकदमों के बारे में भी जानकारी ली. इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल मेघवाल और थानाधिकारी मिट्ठूलाल सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.