जालोर. जालोर. जिले के सायला थाना क्षेत्र के थाना पांथेडी गांव में शुक्रवार को एक युवती का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला था. इस मामले में युवती के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद सबूत मिटाने के लिए शव लटकाने का आरोप लगाया है. शनिवार को देवासी सहित अन्य समाज के लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सायला में एकत्रित हुए और पुलिस थाने का घेराव करके आक्रोश जताया.
इस दौरान पुलिसकर्मियों से नोंकझोंक होने पर प्रदर्शन कर रही भीड़ बेकाबू हो गई और पथराव शुरू कर दिया. जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और एक वाहन के कांच तोड़ दिया. अचानक हुए पथराव के बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज करके भीड़ को हटाया. वहीं इस घटनाक्रम की जानकारी के बाद जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एसपी श्याम सिंह और जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल मौके पर पहुंचे. लोगों से समझाइश की जा रही है, लेकिन आक्रोशित भीड़ आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है. घटना को लेकर नागौर सांसद व आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी रेंज आईजी से दूरभाष पर बात करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
पढ़ें- जालोर : घर से गायब युवती का पेड़ से लटकता मिला शव
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट पेशकर बताया कि उसकी चचेरी बहिन मजदूरी का कार्य करती थी. रतनाराम पुत्र हटाजी मेघवाल उसका पीछा करता था और मोबाइल पर जबरदस्ती बातें भी करता था. वहीं उसने कई बार दुष्कर्म भी किया था. आरोपी 15-16 जुलाई की मध्यरात्रि को युवती को घर से बहला फुसलाकर गांव के बाहर ले गए. जहां अन्य साथियों जितेंद्र कुमार पुत्र कदाराम मेघवाल, जेनताराम पुत्र मोंगाराम मेघवाल, भीखाराम पुत्र चतराराम मेघवाल और इंद्र सिंह पुत्र जय सिंह द्वारा बंधक बनाने और उसके साथ गैंग रेप की सम्भावना है. ऐसे में अब लोग इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. वहीं इसी मांग को लेकर युवती के परिजनों ने मोर्चरी से शव भी नहीं उठाया है.
पढ़ें- भरतपुर: महिला की मौत के बाद आनन-फानन में किया अंतिम संस्कार, हत्या आरोप के बीच जांच जारी
5 आरोपियों के हिरासत में लेने की आ रही है सूचना
पांथेडी प्रकरण में जिस पांच लोगों के नाम सामने आए हैं, उनको एक बार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद पूरे मामले का शाम तक खुलासा हो सकता है.