रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा के पूर्व विधायक और राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने नौकरी-पेशा के लिए अपने घरों से दूर रह रहे राजस्थानी प्रवासियों से अपील की है कि वे जहां भी हैं, वहीं रहें. अपने घर जाने के लिए नहीं निकले. साथ ही अपनी निजी गाड़ियों से यात्रा नहीं करें.
उन्होंने लोगों को यात्रा के प्रति चेताते हुए कहा कि वे अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और अपने परिवार को भी खतरे में डाल रहे हैं. देश के जिन बड़े शहरों में कोरोना वायरस फैला है, वहां से राजस्थानी प्रवासी अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यात्रा करने से इसके प्रसार का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि आप जिन स्थानों पर जाएंगे, वहां के लोगों के लिए भी खतरा बढ़ जाएगा.
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार ने दी प्रदेश में Curfew की चेतावनी, निजी वाहनों के आवागमन पर रोक
देवासी ने कहा, मेरी आपसे अपील है कि आप उसी शहर में कुछ दिनों तक रहें, जहां आप अभी हैं. हम सब ऐसा कर इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे पास रात से मोबाइल पर राजस्थानी प्रवासियों का फोन आ रहे हैं कि हम मारवाड़ आ रहे हैं, लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से सोमवार से राजस्थान में निजी वाहनों पर रोक लगा दी है. इसलिए आप मुसीबत में नहीं पड़े. देवासी ने सभी राजस्थानी प्रवासियों को सुरक्षित, सतर्क व स्वस्थ रहने की अपील की है.